•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Blog single photo

एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में क्राइम कंट्रोल की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस प्रशासन और पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाते आ रहे हैं। समस्तीपुर की घटना शांत भी नही हुआ अपराधी फिर नए घटना का अंजाम दे रहे है ,क्या DGP  साहब बिहार की प्रशासनिक व्यवस्ता मिट्टी में मिलने आये है, अपहोस  जनता आप पे भरोसा की और पुलिस ,पत्रकारों  पर हमला बिहार की शर्मनाक बात आखिर इसकी संज्ञान कौन लेगा बिहार के अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई हैI

 विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया घटना आज (18 अगस्त) सुबह की है. वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस मामले दोषी को खोजने में जुटी है जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी दाखिल हुए थे. उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है I

RDNEWS24.COM

Top