•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मोतीपुर में एसएसपी ने पकड़ा लाखो का जाली नोट, मौके से चार कुख्यात तस्कर गिरफ्तार।

Blog single photo

मुजफ्फरपुर मोतीपुर में लाखो रूपए का जाली नोट एसएसपी जयकांत के निर्देश पर पकड़ा गया है, इसमें चार कुख्यात तशकर पकड़ में आया है, इन चारो से गहन पूछ ताछ से पुलिस को मालूम हुए है कि नेपाल से जाली नोट का कारोबार बंगला देश तक फैला है, इसमें कई गिरोह सक्रिय है, इसकी जानकारी एसएसपी को हुआ जिससे एसएसपी खुद टीम गठित कर चेकिंग करवाए जिससे मोतीपुर में एनएच-28 पर महमदपुर ब्लमी के पास जाली नोट के साथ सभी तस्कर पकड़े गए, तस्कर बिहार समेत कई राज्य में जाली नोट का कारोबार करते है, जिसका आज खुलासा हुआ है, इसमें गठित टीम में सरैया SDPO राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था पुलिस ने नाकाबंदी कर असम के नंबर वाली कार को पूर्व की सूचना अनुसार उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को मौके से करीब 11.50 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए। पुलिस ने जाली नोटों के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। SSP ने मामले की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया है कि तस्करों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये तस्कर सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि छपरा, मोतिहारी और वैशाली समेत कई जिलों में गिरोह का नेटवर्क सक्रिय है। जाली नोट की खेंप बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते बिहार आता है। नेपाल से बंगला देश तक भी जाता है। तस्करों ने पुलिस को बताया है कि असली नोटों के बंडल के बीच में या असली नोट के स्थान पर नकली को आसानी से बजार में खपाते हैं। कई बार छोटी जगहों पर जाली नोट को आसानी से चलाते थे। नकली नोट जल्द पहचान में नहीं आता है। इन नोटों के पकड़े जाने पर पुलिस मुख्यालय भी जाली नोट के कारोबार को बन्द करने पर काफी कारगर रणनीति बनाने में लगी हुई है।

Top