•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

5 लाख कपड़ा मुज्जफरपुर में आया कोलकाता से नरकटियागंज के लिए ट्रक से भेजे गए

Blog single photo

5 लाख कपड़ा मुज्जफरपुर में आया कोलकाता से नरकटियागंज के लिए ट्रक से भेजे गए 55 लाख रुपए के कपड़े गायब हो गए थे. घटना के बाद ट्रांसपोर्ट मालिक पवन कुमार मिश्रा ने मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस झूठे लूटकांड का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होते ही मनियारी पुलिस और स्पेशल टीम जांच में जुट गई थी. बीते दिनों इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद कैश समेत लूटे गए सामान की बरामदगी की गई. वैशाली जिले से भी सामान बरामद किया गया है.इसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि कोलकता से रेडिमेड कपड़ा ट्रक पर लोड कर मोतिहारी और नरकटियागंज के लिए चला था.

उसमें करीब 55 लाख का रेडिमेड कपड़ा था. 6 अक्टूबर तक उक्त गाड़ी अपने गंतव्य स्थान नहीं पहुंची. जिसके बाद शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट के मालिक ने मनियारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.एफआईआर में गाड़ी मालिक शैयद गुरफान अली उर्फ पिकु, मो० शैयद हमजा अली, गाड़ी चालक अलतमश के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद वैशाली जिले के बलिगांव थाना के सहयोग से गाड़ी मालिक के घर पर छापामारी की गई. छापामारी में मो० शैयद हमजा अली, गाड़ी चालक अलतमश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया........रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top