•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अपराध हद पार न सरकार नही प्रशासन अपनी मर्जी से चलती है बिहार ,

Blog single photo

अपराध ,अपराध ,अपराध  हद पार न सरकार नही प्रशासन अपनी मर्जी से चलती है बिहार आखिर इसका जिम्मेवार कौंन । सारण में हुए जहरीली शराबकांड के बाद अब उत्पाद विभाग और पुलिस एक्शन मोड में है. शराब तस्कर भी देसी और चुलाई शराब की भट्ठियों को चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. गंडक नदी के दियारा इलाके में शराब की धधकती हुई दो भट्ठियां मिलीं, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन से चिह्नित करने के बाद ध्वस्त कर दिया है. कार्रवाई गोपालगंज और केसरिया के सीमावर्ती क्रुंदरापुर गांव में की गयी है. जहां पुलिस और उत्पाद टीम को इसकी भनक नहीं लगे, इसके लिए कुएं के आकार में जमीन का गड्ढा बनाकर शराब स्टॉक किया गया था.

यहां से सारण, चंपारण और गोपालगंज में शराब की सप्लाई करनी थी, लेकिन इसके पहले ही मद्य निषेध विभाग की ड्रोन ने शराब तस्करों के गुप्त ठिकाने को ढूंढ निकाला, इसके बाद उत्पाद टीम ने पहुंचकर शराब की दोनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और पांच हजार लीटर चुलाई शराब और शराब बनानेवाली उपकरणें को ध्वस्त कर दिया गया. फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया, ताकि दोराबा शराब भठ्ठी चालू नही हो सके।

RDNEWS24.COM

 

Top