•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आधार कार्ड में हो गया बदलाब

Blog single photo

आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बड़ी घोषणा की है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि खुले बाजार में प्रिंट करवाया गया आधार कार्ड अब मान्य नहीं होगा.

दरअसल हम से कई लोगों ने अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए इसे प्लास्टिक या पीवीसी के कार्ड पर प्रिंट करवाया होगा. आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि जो लोग प्लास्टिक या पीवीसी की शीट पर खुले बाजार में आधार कार्ड प्रिंट करवाते हैं, असल में ये कार्ड मान्य नहीं है

नोट : घर बैठे PVC आधार कार्ड मंगवाने के लिए संपर्क करें : कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), अस्थाना निवास, मठिया जिरात, इकरा स्कूल के बगल स्थित डा. राजेश अस्थाना के मकान में, मोतिहारी. संपर्क

आप ऐसा कार्ड कहीं पहचान के लिए दिखाते हैं तो आपको बिना आधार कार्ड माना जायेगा.

UIDAI का कहना है कि बाजार में छपवाए गए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड में कई सारे सुरक्षा फीचर्स नहीं होते हैं. इसलिए वह खुद ऐसे कार्ड के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने पर जोर देती है. इसके बदले में वो घर बैठे प्राधिकरण से छपे PVC Aadhaar Card को प्राप्त करने का विकल्प देती है.

अगर आप प्लास्टिक या पीवीसी का आधार कार्ड चाहते हैं , तो आप CSC के माध्यम से UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑर्डर कर सकते हैं. ये कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट से मिल जाएगा. इस कार्ड में आपकी आधार डिटेल के साथ एक QR Code होता है. साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल चाहिए

RDNews

रीता सिंह संपादक

Top