•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिना कमाए पत्नी बन जाती है धनवान हमेशा सच के साथ देखते रहे ,RDNEWS

Blog single photo

डीएसपी साहब ने धर्मपत्नी को धनवान बना दिया। इसके बारे में तो आप सब जान ही गये। जरा इस इंजीनियर के बारे में भी जान लें. मोतिहारी में पदस्थापित इंजीनियर साहब ने अपनी पत्नी को बिल्डर बना दिया। डीएसपी ने नौकरी के दौरान खूब माल बटोरा है और पत्नी के नाम से जमीन की खऱीद की. हालांकि डीएसपी से इंजीनियर ज्यादा चालाक निकले। इन्होंने पत्नी को बिल्डर बनाया, फिर उन्हीं से फ्लैट खरीदा। यानि पहले पत्नी को काली कमाई का कुबेर बनाया,फिर उनकी कंपनी से प्रोपर्टी की खरीद की. इंजीनियर साहब और डीएसपी साहब की पत्नी की आमदनी का और कोई दूसरा श्रोत भी है या रिश्वत का पैसे को खपाने के लिए यह ट्रिक अपनाया था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा|

इंजीनियर ने बीवी को बनाया बिल्डर
न्यूज4नेशन ने चंपारण इलाके में पदस्थापित डीएसपी साहब की पोल खोली थी। आज हम मोतिहारी में पदस्थापित इंजीनियर की पोल खोल रहे हैं. सिंचाई विभाग के एक कार्यपालक अभियंता भी अकूत सपंत्ति का मालिक बन बैठे हैं. उस इंजीनियर की पोस्टिंग पूर्वी चंपारण जिले में बताई जाती है। बताया जाता है कि उस इंजीनियर ने अपनी पत्नी को बिल्डर बनाकर अवैध कमाई को व्हाइट करने की भरपूर कोशिश की। इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर कंपनी खोल लिया और राजधानी पटना में फ्लैट बनाने का काम शुरू किया। यह काम पिछले एक दशक से जारी है। सबसे बड़ी बात तो यह कि धनकुबेर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के नाम कंपनी तो बनाया लेकिन उसकी जानकारी सरकार को नहीं दी है। यानी पोल खुलने के डर से उस इंजीनियर जानकारी छुपा ली

Sunset over beach

संपत्ति की कुंडली 
जल संसाधन विभाग में तैनात इंजीनियर ने अपनी पत्नी के नाम पर न्यू .......होम डेवलपर्स कंपनी बनाई। इस कंपनी के माध्यम से इंजीनियर की पत्नी ने पटना में अपार्टमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया। बताया जाता है कि बिल्डर पत्नी ने दिसंबर 2015 से फ्लैट बेचना शुरू कर दिया। दिसंबर 2015 में 34 लाख में फ्लैट की बिक्री की। इसके बाद रामजयपाल नगर में मई 2016 में 15 लाख में फ्लैट बेंचा, फिर 2016 में डेंटल कॉलेज के पास ही 26 लाख में एक फ्लैट की बिक्री की. फरवरी 2017 में गोला रोड में करीब 37 लाख में बिक्री की, सितंबर 2017 राम जयपाल नगर मेंं एक 9 लाख में बेंचा. इसके बाद इंजीनियर की 9 लाख

add image

बेंचा. इसके बाद इंजीनियर की बिल्डर पत्नी ने अप्रैल 2018 में गोला रोड में एक ही दिन 27 लाख, 23 लाख और 8 लाख में फ्लैट की बिक्री की। इसके बाद दिसंबर 2019 में आर्य समाज रोड में 30 लाख में एक फ्लैट की बिक्री की. इंजीनियर ने 2018 में अपनी पत्नी से 37 लाख में एक फ्लैट को खरीदा। यानी बेंचने वाली पत्नी थी और सामने खरीददार पति था। इस तरह से इंजीनियर साहब ने पटना में अपने नाम पर फ्लैट की ख्वाइश पूरी की।

रीता सिंह सम्पादक

Top