•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

एक्टर अनु कपूर से साइबर क्राइम का अंदाज देने वाला गिरफ्तार ,

Blog single photo

फिल्म अभिनेता अनु कपूर से केवाईसी के नाम पर साइबर  अपराधियों ने 4.36 लाख रुपए खाते से उड़ा लिया. जिसका तार नालंदा से जुड़ा हुआ है. रुपए उड़ाने के मामले में मुंबई के ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस नालंदा पहुंची. जहां से आशीष कुमार (28) पिता जगदीश पासवान नामक एक युवक को नालंदा से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.मुंबई पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर 11 बजे के बाद शिकायतकर्ता को एचएसबीसी बैंक की मुख्य शाखा से कॉल आया और कहा कि अगर आपने अपने अकाउंट को केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करा लें अन्यथा बंद हो जाएगी.

इस दौरान अनु कपूर ने अपना बैंक खाता का नंबर बताया और ओटीपी भी ले लिया फिर खाते में जमा 4.36 लाख़ रुपए ठग लिया.फिल्म अभिनेता अनु कपूर ओशिवरा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली जानकारी के मुताबिक जांच किया तो पता चला कि आशीष कुमार नामक व्यक्ति के खाते में पैसा उड़ा लिया है. मुंबई के ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस नालंदा से युवक को गिरफ्तार अपने साथ ले आये.

RDNEWS24.COM

Top