•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अक्षय तृतीया पर दान शुभ ,लक्ष्मी माता होती है प्रसन्न

Blog single photo

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या फिर कोई अन्य धातु की वस्तुएं खरीदने की परंपरा है. इसके पीछे मान्यता है कि इनको खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है. इस दिन आई माता लक्ष्मी या धन-सं​पत्ति अक्षय होता है, उसमें कभी कमी या क्षय नहीं होता है. अक्षय तृतीया के दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है,  अक्षय तृतीया वाले दिन आप सोना, चांदी या धातु नहीं खरीद सकते हैं तो जौ खरीद सकते हैं. य​ह आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य प्रदान करेगा. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है. भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें. इससे आप पर माता लक्ष्मी अतिप्रसन्न होंगी. आपकी आ​र्थिक स्थिति बेहतर होगी.अक्षय तृतीया के अवसर पर जिस प्रकार से हम अक्षय धन की प्राप्ति करना चाहते हैं, वैसे ही दान पुण्य करने से भी अक्षय फल की प्राप्ति होती है. जो अगले जन्म में आपके भाग्य को तय करता है. इस अवसर पर दान पुण्य के अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. अक्षय तृतीया पर बुरे कर्म से दूर रहें अन्यथा लक्ष्मी माता हो जाएगी नाराज

Top