•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

हनुमान जी की कृपा के लिए मंगलवार को इन बातों का रखें विशेष ख्याल ,

Blog single photo

-धर्म-आध्यात्म-

 बजरंगबली को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार भी माना गया है। उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करता है, उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल, शनि या फिर राहु-केतु का दुष्प्रभाव होता है तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने की उसे सलाह भी दी जाती है। जीवन में आने वाला हर संकट हनुमान जी की पूजा से दूर हो जाता हैं।

  इन बातों का रखें ध्यान-
*हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।
*इस दिन मिठाई का दान किया जाता है। आप दान कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन खुद मीठा नहीं खाना चाहिए।
*हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ और हवन कराया जाता है, लेकिन मंगलवार को हवन नहीं करवाना चाहिए।
*मंगलवार के दिन सिर के बाल और नाखूनों को भी काटने की मनाही है।
*इस दिन लोहे का कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए।
*मंगलवार के दिन खाना बनाते वक्त ध्यान रखें कि खाना जले न, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है।
*मंगलवार को लाल रंग का रुमाल रखना काफी शुभ माना जाता है।
*इस दिन दूध से बनी मिठाइयां जैसे बर्फी, रबड़ी, कलाकंद आदि नहीं खरीदना चाहिए।

RDNEWS24.COM

Top