•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में सोशल मीडिया पर पुलिस लोगो के गलत इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,

Blog single photo

पटना में सोशल मीडिया पर पुलिस लोगो के गलत इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक सभी यूजर को अपने प्रोफाइल से लोगो को हटाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि 1 जनवरी से पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. एडीजी के एडीजी के अनुसार पुलिस महकमे के साइन लगाकर कई लोग अपने टि्वटर, फेसबुक के साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हुए हैं.पटना पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है. उस आदेश में पुलिस एडीजी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रतीक चिह्न के साथ ही बाकी और भी तस्वीरों के गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस तरह से सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी जाती है कि वे लोग अपने अकाउंट से फोटो और लोगो को हटा लें. वरना उन यूजरों पर कार्रवाई की जाएगी. एडीजी गंगवार ने कहा कि जिन्होंने भी अपने व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर , फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार पुलिस या बिहार पुलिस के लोगो का गलत उपयोग किया है. वे सारे लोग सतर्क हो जाए. क्योंकि पुलिस महकमे के किसी भी लोगो और प्रतीक चिह्न का उपयोग करने पर विभाग के द्वारा कारवाई होंगी.

RDNEWS24.COM

Top