•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

निगरानी विभाग ने प्रधान लिपिक के घर की छापेमारी ,

Blog single photo

दरभंगा के लहरिया सराय स्थिति पंडासराय के न्यू कॉलोनी में निगरानी विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के  प्रधान लिपिक सुभाष कुमार, के घर सहित तीन ठिकाने पर की छापेमारी,आय से अधिक सम्पति मामले में छापेमारी,27 लाख नगद 10 लाख के सोने समेत कई सम्पतियों के दस्तावेज बरामद,जांच जारी


दरभंगा में मधुबनी जिले में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के  प्रधान लिपिक सुभाष कुमार, के घर सहित तीन ठिकाने पर आज सुबह से ही निगरानी विभाग  की टीम ने छापा मारा।डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में 30 सदस्यीय ने अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है   लिपिक के घर एवं एक व्यावसायिक स्थल पर सुबह 10 बजे छापामारा। सुरक्षा को ले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  की गयी है,छापेमारी जारी है  निगरानी विभाग के डीएसपी कैंहिया कुमार ने बताया कि सुभाष कुमार के घर से करीब 27 लाख नकद और लगभग 10 लाख के  सोना सहित कई दस्तावेज सम्पति से जुड़े बरामद हुई है अभी जांच जारी है सम्पतियों का आकलन किया जा रहा है ।वही  सुभाष कुमार, के ससुर जो  दरभगा  डीएम के पीए  जय प्रकाश सिंह के घर पर भी छापेमारी की गयी   टीम के पहुंचते ही इनके घर से रुपया भरे बोरा को झाड़ी में फेका गया ।टीम ने झाड़ी से बोरा उठा कर लाया.
बाइट-कैंहिया कुमार निगरानी विभाग के डीएसपी

RDNEWS24.COM

Top