•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में बंद हो फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम : पप्पू यादव

Blog single photo

हाजीपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और फर्जी नर्सिंग होम को अविलंब बंद करने की मांग करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को बदलने की जरूरत नहीं है सिर्फ हाजीपुर को अपराध मुक्त करके दिखाइये, क्योंकि आप खुद वैशाली से ही आते हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोगों का न्याय दिलाना चाहते हैं तो आपको फर्जी डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग होम को भी बंद करना होगा, क्योंकि वो लोग मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के रूल को फॉलो नहीं करते हैं.

फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग

पप्पू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टर की वजह से ही 10 फीसदी अच्छे डॉक्टर भी बदनाम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भला डॉक्टरों को बाउंसर की क्या आवश्यकता है. अगर वह ईंमानदारी से काम करेंगे तो डर क्यों लगेगा. लाखों-करोड़ों के मेडिकल माफिया की वजह से गरीबों को सही स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. इसलिए मैं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की अपील करता हूं.

RDNEWS24.COM

 

Top