•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस कोषांग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभि

Blog single photo

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस कोषांग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित

सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई का कार्य छोटा नहीं, अपितु बड़ा, सराहनीय एवं दूसरों के लिए प्रेरक- कुलपति
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा चलाए रहे गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के क्रम में एनएसएस कोषांग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सफाई अभियान में जाते हुए स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके माध्यम से स्वच्छता का जो संदेश समाज को दिया जा रहा है, वह सराहनीय एवं प्रेरक है। साफ- सफाई का कार्य छोटा नहीं, बल्कि अच्छा एवं बड़ा कार्य होता है। इसका लाभ हम सबको मिलता है, क्योंकि हम बीमारियों से बचते हैं। गंदगी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है। जब लोग स्वच्छ रहेंगे, तभी वे स्वस्थ भी रहेंगे। स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।

कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक ऊर्जावान हैं जो पूरे तन मन से स्वच्छता कार्य कर रहे हैं। वातावरण को स्वच्छ बनाकर न केवल वे स्वयं स्वस्थ रहेंगे, बल्कि पूरे समाज को भी स्वस्थ बनाने का कार्य एवं संदेश दे रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस स्वच्छता कार्यक्रम को जन जागरूकता अभियान बनाएं।
इस अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा विनोद बैठा ने कहा कि हम स्वयंसेवकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को दूर-दूर तक पहुंचाकर हम इसे जन आंदोलन का रूप देंगे।

मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक द्वय  प्रो अरुण कुमार सिंह तथा प्रो अशोक कुमार मेहता, एमके कॉलेज, लहेरियासराय के एनएसएस पदाधिकारी डा मुकुल किशोर वर्मा, मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी, एमआरएम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सगुफ्ता खानम, एमएलएसएम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा सुबोध कुमार यादव, के एस कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा अमित कुमार सिन्हा, नागेन्द्र झा महिला कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सरोज राय, महात्मा गांधी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सीएम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी रितिका मौर्या तथा स्थानीय महाविद्यालयों के 70 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दी।

RDNEWS24.COM

Top