•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में बापु सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 99 वी जयंती मनाई गई ,

Blog single photo

 बिहार के विकास के लिए जो भी जरूरी काम हैं उस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है- मुख्यमंत्री

जब तक जीवित रहेंगे लोगों के हित में काम करते रहेंगे- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कनवेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस जयंती समारोह में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं मखाना तथा फूलों की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व से ही हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं। वर्ष 1988 में 64 साल की आयु में ही जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का निधन हो गया, जिससे हमें काफी दुःख हुआ। उसी समय हमने यह संकल्प लिया कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे और वर्ष 1989 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आते थे जिसको ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यक्रम को बापू सभागार में कराने का निर्णय लिया। बापू सभागार में बैठने के लिए 5000 क्षमता है

इस अवसर पर जननायक को याद करने के लिए काफी संख्या में बापू सभागार के बाहर भी लोग मौजूद हैं, यह देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। समारोह के अवसर पर उपस्थित आप सभी लोगों को मैं बधाई देता हूँ। हमलोगों ने जननायक जी की स्मृति के अवसर पर उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों और उनकी बातों को लोगों के बीच प्रचारित करना शुरू किया। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण आ गया, जिसके कारण पिछले दो वर्षों से यह कार्यक्रम स्थगित रहा। हालांकि पार्टी ऑफिस के कर्पूरी सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होता रहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने हर वर्ग के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया। वर्ष 1978 में उन्होंने अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया। कई पार्टियों के समर्थन से उनकी सरकार चल रही थी। दो साल बाद ही कुछ लोगों ने इधर-उधर कर उनको सत्ता से बेदखल कर दिया लेकिन आरक्षण नहीं  हटा सके। उन्होंने लोगों के हित में विकास का काम किया।

नालंदा ओपन uni के रजिस्ट्रार नीलम कुमारी के साथ रीता सिंह

समारोह को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, सांसद सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद सह जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद श्री चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद श्री मंगनी लाल मंडल ने भी संबोधित किया।

जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक श्री विजय सिंह निषाद ने जयंती समारोह की अध्यक्षता की, जबकि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव श्री धर्मेन्द्र चंद्रवंशी ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, मंत्री विज्ञान एवं प्रावैधिकी श्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग श्री सुनील कुमार, सांसद श्री दिलेश्वर कामत, सांसद श्री कविता सिंह, सांसद श्री दुलाल चंद गोस्वामी, सांसद श्री संतोष कुशवाहा, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद श्री अनिल हेगड़े, अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, पूर्व मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनता दल यूनाइटेड के नेतागण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो कर जयंती समारोह को सफल बनायें.

 

 

Top