•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर बैठक ,

Blog single photo

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण के साथ बैठक कर सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी और जरूरी निदेश दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि नये साल का यह पहला त्योहार है जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सद्भाव के साथ मनाया जाय।लोगों में कहीं मनमुटाव नहीं रहे और गंगा-जमुनी तहजीव का सुन्दर उदाहरण इस अवसर पर प्रस्तुत किया जाय।जिसके लिए यह जिला जाना जाता है।जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर सम्पूर्ण जिला वासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशानिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है।चिन्हित सभी स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से अपना स्थान ग्रहण करेंगे एवं 27 जनवरी को विसर्जन के पश्चात् विधि व्यवस्था की स्थिति देखने के उपरांत ही अपना स्थान छोड़ेंगे।

डीजे का प्रयोग बिलकुल प्रतिबंधित किया गया है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मूर्ति कितनी जगह लगायी जा रही है। कितने को लाइसेंस निर्गत है।विसर्जन कब करायी जा रही है इसका समय और रूट निश्चित रूप से सूची बनाकर रखेगें और इसे सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में विसर्जन का मार्ग परिवर्तित नही हो यह ध्यान देना होगा।पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूजा के अवसर पर रात्रि गश्ती बढ़ाने,गतिशील रहने एवं आसूचना तंत्र को मजबूत करने का निदेश दिया गया।

RDNEWS24.COM

Top