•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

107 युवक-युवतियों की जिंदगी को नरक बनाने के जिम्मेदार चैन से कर रहे नौकरी ,

Blog single photo

बिहार के भ्रष्ट अफसरों ने 107 नौजवान युवक-युवतियों की जिंदगी को नरक बना दिया है। बेचारे युवक-युवती बर्बाद हो गए। बर्बादी किसी दूसरे ने नहीं बल्कि सुशासन राज के भ्रष्ट अफसरों ने की है. नौजवानों की जिंदगी को नरक बनाकर रिश्वतखोर अफसर चैन से नौकरी कर रहे. दूसरी तरफ बेचारा बने नौजवान न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे. आखिर नौजवानों का कसूर क्या था ? अगर भ्रष्ट अफसर बिना रिक्ति शिक्षक बहाली नहीं निकालते तो फिर ये लोग जाल में नहीं फंसते. 

वारिसलीगंज के तत्कालीन बीडीओ ने 107 लोगों की जिंदगी से खेला 

आज बात 107 नियोजित शिक्षकों की. नवादा के वारसलीगंज प्रखंड नियोजन इकाई ने 2018 में 107 शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई. इसके पहले नियोजन इकाई जिसके सचिव वारसलीगंज के बीडीओ थे, उन्होंने नियुक्ति के लिए रिक्ति निकाली. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए अंत तक पहुंचे. इसके बाद नियोजन इकाई के सचिव वारिसलीगंज के बीडीओ ने इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. सभी शिक्षक 1 नवंबर 2018 को विभिन्न विद्यालयों में योगदान दिए। इसके बाद 10 मई 2020 तक सब कुछ ठीक रहा. इस दौरान इन शिक्षकों ने स्कूल में हाजिरी बनाई. सरकार ने चुनावी ड्यूटी लिया. मई 2020 के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा की तरफ से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गई। सभी शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाते रहे, हाजिरी बनाते रहे, सरकार ने चुनावी ड्यूटी ली, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हुआ। वेतन भुगतान की मांग को लेकर ये शिक्षक प्रयासरत्त रहे.

RDNEWS24.COM

Top