•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

गेरुआ वस्त्र पहनकर घूम रहे यूपी के छह मुस्लिम युवकों को लोगों ने पुलिस को सौंपा ,

Blog single photo

वादा में साधु के वेश में रहे मुस्लिम समुदाय के 6 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. किऊल-गया रेलखंड पर नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप सोमवार की ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ा. सभी गेरुआ रंग के कपड़े पहने थे. पकड़े गए सारे युवक उत्तर प्रदेश के गोंडा और बदायूं जिले के बताए जाते हैं। पुलिस उनके नाम पते और गतिविधियों का सत्यापन कर रही है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने इसकी पुष्टि की है। मामला गया क्यूल रेलखंड पर स्थित चातर हॉल्ट के समीप की है जहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के कलौन्दा गांव में ग्रामीणों ने 6 मुस्लिम लोगों को पकड़ा है। ग्रामीणों ने सभी पर संदिग्ध व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी आशंका जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह ट्रेन से सभी उतरे थे और अलग-अलग दिशा में जाने लगे। संदिग्ध गतिविधि के कारण हम लोगों ने पूछताछ शुरू कि तो कुछ भी ठीक से नहीं बता रहा था। पकड़े गए लोगों के नाम कलीम अहमद, राशिद, नवाब अली, अमजद खान और सुभान अली है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे लोग यूपी के बदायूं और गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनके पूर्वज लंबे समय से भीख मांग कर खाने का काम करते थे। एसपी नवादा अंब्रिश राहुल द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की।

RDNEWS24.COM

 

Top