•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मोतिहारी DM और पुलिस पर हमला

Blog single photo

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि उन्हें बूथ कैप्चरिंग और मतदान की गोपनीयता को भंग करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी तक किसी उपद्रवी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. एसपी के अनुसार उपद्रवियों के हमला में पकड़ीदयाल एसडीओ, एक एएसआई और चार सिपाही जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक महिला सिपाही को ज्यादा चोट लगी है.

बता दें कि मेसही प्रखंड के नोनिमल पंचायत स्थित बूथ संख्या 177, 178 और 179 पर मतदान के अंतिम समय में बूथ कैप्चरिंग और मतदान की गोपनीयता भंग किए जाने की सूचना डीएम को मिली थी. जानकारी मिलने पर डीएम बूथ पर पहुंचे और कुछ लोगों को डिटेन कर लिया था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने बवाल काटा था. लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया

Top