•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राजधानी पटना आसपास के यात्रियों को मिल सकती दो वंदे भारत ट्रेन ,

Blog single photo

पटना | राजधानी पटना आसपास के यात्रियों को मिल सकती तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं से लैस दो वंदे भारत ट्रेन | विस्वत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना-हाबड़ा और पटना-रांची के बीच इस बंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए रेल प्रशासन कि ओर से पहल भी शुरू कर दिया गया है |

मालूम है कि जब यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच ट्रायल के रूप चली थी , इस में सवार वर्तमान पूर्व रेल मंत्री पियूष गोयल ने पत्रकारों के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि जल्द ही बिहार की राजधानी से पटना-हाबड़ा के बीच इस ट्रेन को चलाया जाएगा | इस के लिए रेल प्रशासन की ओर से पहल भी शुरू हो गया है | पर पटना-रांची के बीच इस ट्रेन को चलने में फिलहाल कई बधाएं है,जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करना होगा |

अभी जो वंदे भारत का नया रैक डेवलप किया रेल वे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना-गया रेलखंड में फिलहाल करीब 55 अवैध हाल्ट है ,जिसे हटाने की जरूरत है | रेलवे की ओर से वंदे भारत के चलाने से पहले पटरियों की मजबूती के साथ साथ संरक्षा-सुरक्षा को लेकर काम किया जा रहा है । अभी बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब तक दौड़ेगी, यह कहना मुश्किल है|

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वेदश में निर्मित है यानी मेड इन इंडिया. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, बताया गया है कि ज्यादातर वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आईसीएफ में किया जाएगा. इतना ही नहीं, रायबरेली में एफ-कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री भी अगले तीन वर्षों में 400 वंदे भारत ट्रेनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन कोचों का निर्माण शुरू कर देगी.

इस में ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशन चेयर कार और स्लीपर कोच भी होगा . ट्रेन को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, वजन कम होने के कारण यात्री तेज रफ्तार में भी ज्यादा सहज महसूस करेंगे. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं.

RDNEWS24.COM

Top