•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार है भाई साहब जेल में मोबाइल सुविधा मिलेगा ,

Blog single photo

जनता बेहाल शुशाशन की सरकार है या महा गठबन्धन  की सरकार बिहार  में अपराधी  का मनोबल  बढ़ा

 22 कैदियों को भेजा गया भागलपुर जेल ,शिफ्ट करने से ट्रायल होता है बाधित और जमानत का मिलता है अवसर 

बेऊर जेल के अंदर से कई बड़े घटनाओं को दिया गया है अंजाम 
पटना ( अ सं ) । सूबे में पहले कारा मंत्री हुआ करते थे सन् 2005 में नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने तो कारा विभाग को अपने पास रखें । 17 सालों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ-साथ कारा मंत्री भी हैं । साफ और ईमानदार छवि के लिए देशभर में जाने वाले नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में जेल में मोबाइल की सुविधा मिलेगी लेकिन रोटी मांगने पर दूसरे जेल भेजने की धमकी दी जाती हैं और ज्यादा विरोध किया या शिकायत किया तो दूसरे जेल शिफ्ट कर दिया जायेगा । यह कोई काल्पनिक बातें नहीं है बल्कि आरा जेल में बंद बम ब्लास्ट का सजावार कैदी अखिलेश उपाध्याय ने मोबाइल पर बातें करते हुये वीडियो वायरल किया हैं । इसके बाद अखिलेश उपाध्याय सहित 22 कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया । हालाँकि " तरूणमित्र " वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती हैं लेकिन जांच का विषय जरूर हैं । हाल में पटना के एसएसपी सह डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया है की बेऊर जेल कैदी बड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । 

  वायरल वीडियो में कैदी अपना नाम अखिलेश उपाध्याय बता रहा है । यह वहीं अखिलेश उपाध्याय है जिसने वर्ष 2015 में आरा कोर्ट में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया था। साथी लंबू शर्मा को छुड़ाने के लिए अनिता नामक आत्मघाती महिला का सहारा लिया गया था। इसमें आत्मघाती महिला अनिता देवी की मौत हो गयी थी एवं एक पुलिसकर्मी मारा गया था । 

RDNEWS24.COM

Top