•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

महाशिवरात्रि पर्व एवं बगही धाम यज्ञ के सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण आयोजन ,

Blog single photo

सीतामढ़ी

दिनांक-16फरवरी 2023  

महाशिवरात्रि पर्व एवं बगही धाम यज्ञ के सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त  सभी अनुमंडल दंडाधिकारी/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/सभी पुलिस उपाधीक्षक/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी/सभी पुलिस अंचल निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष  की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा की गई। 

ब्रीफिंग में डीएम और एसपी के द्वारा विधि व्यवस्था,यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।बगही धाम को लेकर अभी तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी सदर एसडीओ द्वारा दी गई।निर्देश दिया गया कि एसडीओ और SDPO आयोजन समिति से समन्वय बना कर रखेंगे। पेय जल, शौचालय ,साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।वही फायर ब्रिगेड वाहन की तैनाती का निर्देश भी दिए गए। डीएम और एसपी ने निर्देश दिया कि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था न बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि की पूजा को संपन्न कराना है।सभी एसडीओ/SDPO/BDO/CO/SHO अपने अपने अनुमंडल /प्रखंड/थाना क्षेत्रों में आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध  कठोर कारवाई करें। डीजे बजाने पर प्रतिबंध होगा। लाउडस्पीकर बजाने का परमिशन संबंधित एसडीओ से लेना होगा।भड़काऊ एवं अश्लील नारों,गीतो पर सख्त कारवाई की जाएगी।आपसी भाईचारा एवं प्रेम में खलल डालने वाले बक्शे नही जाएंगे। जुलूस के मार्ग का सत्यापन हर हाल में कर ले। ब्रीफिंग में अभी तक की गई निरोधात्मक कारवाई एवं शांति समिति की बैठक की आयोजन की जानकारी प्रखंड वार एवं थाना वार ली गई। पूर्व से निर्धारित रूट से ही जुलूस निकले।सभी एसडीओ/SDPO अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित मंदिर प्रबंधन समिति से संपर्क रखेंगे। निर्देश दिया गया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले के विरुद्ध कठोरतम कारवाई करेंगे। महाशिवरात्रि पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने उतरादायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करेंगे। ब्रीफिंग में डीडीसी,अपर समाहर्ता विभागीय जांच, नगर आयुक्त ,जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

RDNEWS24.COM

Top