•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना: स्वास्थ्य विभाग में कितने अधिकारी आए-गए लेकिन ,

Blog single photo

स्वास्थ्य विभाग में कितने अधिकारी आए-गए लेकिन सूत्रों के अनुसार पांच से सात सालों से कुंडली मार कर बैठे हैं। DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी विवेक कुमार सालों बित जाने के बाद भी DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी विवेक कुमार का तबादला अब तक क्यों नही।

बिहार न्यूज़ लाइव /पटना : बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है।लेकिन इसी सुशासन वाली सरकार में पहुंच और पैरवी के बल पर अधिकारी खास जगह पर लंबे समय तक कुंडली मार कर बैठे रहते हैं।वैसे हीं अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी विवेक कुमार। मुख्यमंत्री के सुशासन वाली सरकार पर बट्टा लगा रहे हैं। जिस अधिकारी की ऊपर तक सेटिंग होती है वह एक हीं जगह सालों-साल तक जमा रहता है।

लेकिन अगर आपकी कोई सेटिंग नहीं है तुरंत चलता कर दिए जायेंगे।स्वास्थ्य विभाग में कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो तुरंत चलता कर दिया जाता है जब तक कि उसके ऊपर अंब्रेला की छाया न हो स्वास्थ्य विभाग के एक ऐसे अधिकारी है जो करीब लगभग सात से नौ सालों से स्वास्थ्य विभाग के DPM पटना के पद पर काबिज हैं।इतने साल बाद भी बिहार सरकार ने उनको छूने की हिम्मत नहीं की। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी विवेक कुमार के पद पर रहते भर में कितने अधिकारी आए और गए लेकिन उनका बाल-बांका भी नहीं हो सका।जबकि सरकार का नियम है कि तीन सालों में अधिकारी को बदल दिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।उनका नाम विवेक कुमार है जानकारी के अनुसार वे सात से नौ सालों से DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं। DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार पहुंच-पैरवी के बल पर पिछले सात से नौ सालों से एक हीं स्थान यानि स्वास्थ्य विभाग के पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं।एक हीं जगह पर 5-7 सालों से जमें हैं जिस वजह से उनका दबदबा हो गया है।

स्वास्थ्य बिभाग से जुड़े लोगों को DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार द्वारा परेशान किया जाता है।साथ हीं वे मनमाने तरीके से काम करते हैं। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी से पैसे का लेन-देन भी करते हैं।इनकी वजह काम कराने वाले लोग परेशान होते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त हुआ है कि DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार को एक ही जगह जमे रहने के कारण अबैध संम्पत्ति के मालिक बन बैठे है। सरकार के द्वारा इनकी संपत्ति की जांच ई डी आर्थिक अपराध एबं अनुसंधान इकाई पटना के द्वारा कराई जाए तो सरकार को पता चल सकता है कि पटना में कई जगह इनकी अवैध संपत्ति के मालिक बने बैठे है।

अगर सरकार द्वारा इनकी अवैध संपत्ति की जांच कराई जाए जाए तो सरकार को इनकी संपत्ति के बारे में पता चलाया जा सकता है। आखिर क्या मामला है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी DPM पटना जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार का तबादला क्यों नही सरकार और आला अधिकारी द्वारा कार्य शैली प्रश्नचिन्ह लगा रहा हुआ है।

RDNEWS24.COM

Top