•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

एसएसबी 18वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम ,

Blog single photo

सएसबी 18वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 21 दिवसीय मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत...

मधुबनी(बिहार); 23-02-2023...

मधुबनी जिला के सीमावर्ती जयनगर प्रखंड अंतर्गत कमलाबाड़ी कॉलेज में एसएसबी 18वीं वाहिनी द्वारा 21 दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उदघाटन सशस्त्र सीमा बल की 18वीं वाहिनी के समादेष्टा अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार उप समादेष्टा अमित कुमार कुशवाहा ने किया।

18वीं वाहिनी द्वारा द्वारा सीमा चौकी अर्राहा के कार्यक्षेत्र में  के. एम. वाई. जे. के. बी. भी. कॉलेज के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिथिला पेंटिंग के लिए 40 सीमावर्ती बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण रमा फाउंडेशन के द्वारा दिया जायेगा जिसमें मिथिला चित्रकला संस्थान के भी प्रशिक्षकों को बुलाया जायेगा। यह प्रशिक्षण अवधि 21 दिन का है एवं इस प्रशिक्षण को सीमा चौकी अर्राहा के कार्य   क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।

उदघाटन कार्यक्रम में एसएसबी के उप कमांडेंट अमित कुमार कुशवाहा, केएम वायजेकेबीवी कॉलेज कमलाबाड़ी(जयनगर) के निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्य राम प्रसाद सिंह, उप प्राचार्य अजय कुशवाहा, बेलही पूर्वी पंचायत के मुखिया लालबिहारी मंडल, अचिंत कुमार, जितेंद्र सिंह जीत समेत अन्य एसएसबी के अधिकारी, जवान और स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित हुए।

बाइट:-
अमित कुमार कुशवाहा, डिप्टी कमांडेंट, एसएसबी 18वीं वाहिनी
दिवेश कुमार पांडेय, रमा फाउंडेशन
आभा कुमारी, रेखा कुमारी; प्रशिक्षणार्थी

RDNEWS24.COM

Top