•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पीएम बनने के लिए सोनिया की चरण में बैठ गए नीतीश ,

Blog single photo

पीएम बनने के लिए सोनिया की चरण में बैठ गए नीतीश 

अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं सहजानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष में पटना आया हूं. उनको प्रणाम करने और उनके सपने को फिर से हर किसान-मजदूर तक पहुंचाने को लेकर पहुंचा हूं. किसान नेता ने जमींदारी प्रथा का विरोध किया, जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर देश भर के किसानों को एकत्रित करने का काम किया. बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी. गरीबों को एकत्रित कर जमीदारी प्रथा का विरोध किया

चारा चोर के साथ हो गए नीतीश 

मैं नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार के अंदर पानी है, भूमि है, मेहनतकश किसान हैं. बिहार में अगर ढंग से व्यवस्था हो जाए तो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन हो सकता है. आप मुझे बताइए मोदी जी का यह विचार नीतीश जी कैसे करेंगे ?  दूध उत्पादन के लिए पशु चाहिए, पशु रखोगे तो चारा चाहिए, चारा चोर लालू के साथ राज्य का मुख्यमंत्री बैठ गया हो तो क्या किसानों का कभी भला हो सकता है ? हमें तय करना पड़ेगा. बिहार की सरकार धान-गेहूं की एमएसपी पर खरीद को लेकर.

उदासीन है. किसानों की चिंता नहीं है. मोदी जी के समय में एमएसपी पर धान और गेहूं खरीदने के लिए बजट को 3 गुना कर दिया गया है. लेकिन यहां पर क्या है...नीतीश बाबू के सत्ता में बिहार जंगलराज बन चुका है .पहले नीतीश बाबू साथ मिलकर लड़ाई लड़े थे. आज हमें नीतीश जी के खिलाफ जंगलराज को निकालने के लिए लड़ाई लड़नी है और लालू नीतीश की सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है. शाह ने कहा कि डेयरी के लिए सबसे उपयुक्त जगह बिहार है. उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करो लालू जी. अब यहां चारा की चोरी यहां नहीं होने वाली है. क्योंकि 2025 में यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनने वाली है .

RDNEWS24.COM

Top