•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 7 दिनों में डायरिया के 35 मरीज पहुंचे,

Blog single photo

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 7 दिनों में डायरिया के 35 मरीज पहुंचे, खानपान में लापरवाही से बीमार पड़े लोग

होली के बाद सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सिर्फ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रतिदिन 7-8 मरीज पहुंच रहे हैं ताे वहीं अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के आंकड़ाें काे जोड़ दिया जाए तो मरीजाें की संख्या 50-55 के पास पहुंच जाएगी। सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. विनय कुमार की मानें तो होली में गलत खानपान को लेकर डायरिया के मरीज बढ़े हैं। दस्त, उल्टी व बदहजमी के मामले बढ़े हैं। सदर अस्पताल की ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड काे मिलाकर 6 मार्च को 03, 07 मार्च को 04, 08 मार्च को 04, 09 मार्च को 08, 10 मार्च को 09, 11 मार्च को 06 और 12 मार्च को खबर लिखे जाने तक 03 मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे।

 निजी अस्पताल का आंकड़ा जोड़ने पर यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। हालांकि राहत की बात यह रही की इनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में आखिरी 4 दिन में 4 डायरिया के सीरियस मरीज पहुंचे। जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इस माह डायरिया के 10 मरीज भर्ती हुए हैं। डाॅक्टर ने कहा कि पर्व-त्याेहार के माैके पर लाेगाें काे खाने-पीने पर विशेष ध्यान देने चाहिए।

RDNEWS24.COM

Top