•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सशस्त्र सीमा बल की समवाय मुख्यालय मधवापूर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम ,

Blog single photo

48 वा बटालियन के कमांडेंट 
श्री आई एस पेनमई जयनगर मुख्यालय के निर्देश में 
सशस्त्र सीमा बल की  समवाय मुख्यालय मधवापूर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम  के अन्तर्गत रामा फाउंडेशन के माध्यम से चलाये जा रहे  21 दिवसीय घरेलु बिजली उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण  कार्यक्रम का समापन  समारोह आयोजित किया गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत   24 सीमावर्ती बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाया गया । इस  कोर्स का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना है ताकि प्रशिक्षण उपरांत युवा  अपना स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके। 

कार्यक्रम के दौरान श्री चंद्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी (48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर), श्री राजेश कुमार (बीडीओ) मधवापुर, लक्ष्मी  गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, बलराम (मुखिया मधवापुर), मजरुल्ल खान (मुखिया रामपुर व्रित), विजय कुमार (मुखिया बिहारी), प्रकाश कुमार (जिला समन्वयक) रामा फाउंडेशन, विजय कुमार ट्रेनर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मे श्री चन्द्र शेखर( द्वितीय कमान अधीकारी) द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

RDNEWS24.COM

Top