•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

ढाई आखर प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित ,

Blog single photo

बिहार डाक परिमंडल कार्यालय में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया I चीफ पोस्टमास्टर जनरल, सुजीत कुमार चौधरी ने ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं सम्मानित किया I विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम की राशि क्रमशः प्रथम 25,000, द्वितीय को 10,000 एवं तृतीय को 5,000 देकर पुरस्कृत किया गया, जिमसे 18 वर्ष से कम अंतर्देशीय पत्र श्रेणी में केशव कुमार, प्रथम , फलक नाज, दूसरा एवं प्रियाशी सिंह, तृतीय स्थान पर रहे I लिफाफा पत्र श्रेणी में श्रेया झा, प्रथम, महरीन मोहशिन, दूसरा एवं मनस्वी मणि प्राप्त किया I

18 वर्ष से ऊपर अंतर्देशीय पत्र श्रेणी में अभ्युदय शरण, प्रथम, रेणु आसीन, दूसरा एवं वरुण चन्द्र श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे I लिफाफा श्रेणी में सृष्टी कुमारी, प्रथम, चन्दन शर्मा, दूसरा एवं गरिमा तीसरे स्थान पर रहे I चीफ पोस्टमास्टर जनरल, सुजीत कुमार चौधरी ने बतलाया कि आज के आधुनिक युग आज के युवा वर्ग के लोग में पत्र लिखने कि कला धीरे धीरे लुप्त होते जा रही है इसी को संतुलन बनाये रखने के लिए डाक विभाग ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है I

पत्र की सहायता से हम सामाजिक एवं पारिवारिक भावनाओं को साझा कर सकते हैं । पत्र लिखने से हिंदी एवं अंग्रेजी शब्द को सुधारने का मौका देता है। पत्र लिखने से न ही सिर्फ हमारे लेखन में सुधार होता है बल्कि हमारे शब्द भी सही होते जाते है और हम लिखने की आदत भी लग जाती हैं । इस अवसर पर निदेशक (मुख्यालय), पंकज कुमार मिश्र के साथ- साथ परिमंडलीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I

RDNEWS24.COM

Top