•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी फिर से फंस गईं ,

Blog single photo

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी फिर से फंस गईं. बचाव में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को उतरना पड़ा, तब जाकर मंत्री मुश्किल से निकल पाईं. भाजपा विधायक संजय सरावगी के सारथी-4 से जुड़े सवाल पर परिवहन मंत्री फंसी थी. भाजपा विधायक के पूरक सवालों का जब मंत्री शीला कुमारी पूर्ण जवाब नहीं दे पाईं तो विजय चौधरी ने खड़े होकर बचाव किया.

दरअसल, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने सवाल पूछा था कि परिवहन विभाग से जुड़ी कई योजनाओं को ऑनलाईन लागू किया गया है. ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगे. ऑनलाईन माध्यम से ही ड्राईविंग लाईसेंस लेकर 18 अन्य सुविधाएं प्रदान करनी है. लेकिन बिहार में आज भी सारथी-4 योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा.

        

 

      

 परिवहन मंत्री ने संजय सरावगी के सवाल का जवाब दिया लेकिन वे पूरक पर पूरक पूछते जा रहे थे. परिवहन मंत्री को फंसते देख संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी खड़े हो गए। कहा कि बिहार में सारथी-4 लागू है. ऐसा नहीं दूसरे राज्य में लागू है और बिहार में नहीं है. परिवहन मंत्री ने पूरी बात बता दी है.

बिहार समाचार
बिहार न्यूज
बिहार विधान सभा
परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री शीला कुमारी

RDNEWS24.COM

Top