•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दशरथ माॅंझी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने की ,

Blog single photo

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅंझी जी के नेतृत्व में दशरथ माॅंझी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने की ।
सत्येन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में पैदल यात्रीगण- 56 दिन मे “गया से दिल्ली” पैदल यात्रा कर महामहीम राष्ट्रपति से मिल कर “पर्वत पुरुष दशरथ माॅझी” जी को “भारत रत्न” देने की मांग ले कर मुलाकात के बाद, दिल्ली से पटना हवाई जहाज से वापस। जिसमे सत्येन्द्र कुमार गौतम के साथ नागेश्वर माॅझी, भागीरथ माॅझी, रामबली ॠषियाशन, सागर कुमार ,उपेन्द्र माॅझी, अमीरक माॅझी, विलाष माॅझी, रणधीर कुमार, जेठू माॅझी, सकलदीप माॅझी, सुरज भगत, नागेंद्र माॅझी, नारायण साव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ईं० देवेंद्र मांझी, इंजीनियर नंदलाल मांझी, अधिवक्ता शंकर मांझी आदि शामिल है।

भारत रत्न की उपाधी की माॅंग को लेकर गया जिले के गहलौर से दिल्ली तक का पैदल यात्रा कर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के साथ मिलने वाले सभी प्रतिनिधियों से महामहिम राष्ट्रपति ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न से सम्मानित होना गौरव की बात होगी.

RDNEWS24.COM

Top