•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जयनगर से पटना राज परिवहन निगम शुरू किया गया ,

Blog single photo

सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर मे यात्री सुविधा को लेकर बिहार राज परिवहन निगम के द्वारा पहली एसी कोच बस का परिचालन जयनगर से पटना शुरू किया गया।  यह जानकारी निगम के संवाहक प्रदीप मिश्रा ने देते हुए बताया कि यात्री सुविधा को देखते हुए जयनगर से सुबह 5 बजे राजधानी पटना के लिए एसी कोच बस का परिचालन किया जा रहा है ,जो जयनगर से दरभंगा भाया पटना गांधी मैदान मैं दिन के 10 बजे पहुंचा देगी। पटना गांधी मैदान से दिन के 1.30 बजे चलकर रात्रि 8 बजे जयनगर को पहुंचेगी।

जयनगर से पटना का भाड़ा 350 रुपया प्रति यात्री है। या बस उनका वातानुकूलित है। यात्री सुविधा के लिए निगम की दो बसों को परिचालन पटना अप डाउन किया जा रहा है । जिसमें एक समान्य एवं दूसरी वातानुकूलित है।  व्यापारियों एवं आम आदमी को सुबह वातानुकूलित बस से समय पर पटना पहुंचा देगी। जिससे आम आदमी राजधानी पटना में अपना काम कर सकेंगे ।जैसे-जैसे यात्रीयो की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आने वाले समय में बसों का परिचालन बढ़ सकता है।

RDNEWS24.COM

Top