•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नई शिक्षा नियमावली सेवा शर्त 2023 से शिक्षको में आक्रोश ,

Blog single photo

हाजीपुर(वैशाली)राज्य में शिक्षकों की सेवा शर्त से संबंधित नई नियमावली आने के बाद पूर्व से कार्यरत शिक्षकों का व्यापक आक्रोश फूट पड़ा है।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई वैशाली के नेतृत्व में जिला मुख्यालय हाजीपुर में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने कचहरी मैदान से गाँधी चौक तक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का एक साथ पुतला दहन किया।आक्रोशित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए आह्वान किया नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करो, पूर्व से नियोजित शिक्षकों की हकमारी करना बंद करो,नियोजित शिक्षकों को गुलाम बनाने की नीति वापस लो,पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में समायोजित करो !

पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक पदों पर सीधे-सीधे नियुक्त करो ,बिहार सरकार होश में आओ।सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण क्रांति कुशवाहा ने शिक्षकों की नई सेवा शर्त नियमावली का पुरजोर विरोध करते हुए कहा नई नियमावली को पूर्व से नियोजित शिक्षकों के लिए साजिश बताते हुए कहा राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को ठगने का काम किया गया है !

RDNEWS24.COM

Top