•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

फुलपरास थाना क्षेत्र में आगमन की गुप्त सूचना प्राप्त हुई ,

Blog single photo

 एक वांछित कुख्यात अपराधकर्मी को फुलपरास थाना क्षेत्र में आगमन की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु फुलपरास थानान्तर्गत खोपा चैक से बेलमोहन जाने वाले रास्ते में चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति चलते ट्रैक्टर से कुद कर भाग गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक को रोक कर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा एवं देशी कटृा बरामद हुआ। पकड़ाये चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम-मिथुन पासवान, पिता-सिगुल पासवान, ग्राम-बेलमोहन, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी बताया। इस संदर्भ में फुलपरास थाना कांड संख्या-207/23, दिनांक-10.04.2023, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट एवं 20/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी मिथुन पासवान मधुबनी जिलान्तर्गत कई थानों में डकैती, लूट एवं चोरी के 20 कांड में वांछित/संलिप्त है, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:-
-ः गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता एवं अपराधिक इतिहास:-
नाम-मिथुन पासवान, पिता-सिगुल पासवान, ग्राम-बेलमोहन, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-
01.फुलपरास थाना कांड संख्या-98/12, दिनांक-14.04.12, धारा-143/323/307/354/504 भा0द0वि0 एवं आम्र्स एक्ट।
02.बाबुबरही थाना कांड संख्या-48/22, दिनांक-04.03.2022, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
03.खजौली थाना कांड संख्या-31/23, दिनांक-28.02.23, धारा-395/120(बी) भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
04.नगर थाना कांड संख्या-33/21, दिनांक-11.01.2021, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
05.देवधा थाना कांड संख्या-09/23, दिनांक-25.01.2023, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
06.झंझारपुर थाना कांड संख्या-199/21, दिनांक-01.09.2021, धारा-302/201/34/120(बी) भा0द0वि0 एवं 3/4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
07.मधेपुर थाना कांड संख्या-67/14, धारा-395/397/120 (बी) भा0द0वि0।
08.मधेपुर थाना कांड संख्या-30/14, धारा-395/397 भा0द0वि0।
09.रूद्रपुर थाना कांड संख्या-08/18, दिनांक-22.02.2018, धारा-457/380 भा0द0वि0।
10.फुलपरास थाना कांड संख्या-302/19, दिनांक-01.08.2019, धारा-395/397 भा0द0वि0।

11.लौकहा थाना कांड संख्या-175/19, दिनांक-02.06.2019, धारा-457/380 भा0द0वि0।
12.लौकही थाना कांड संख्या-260/22, दिनांक-28.10.2022, धारा-395/312 भा0द0वि0।
13.फुलपरास थाना कांड संख्या-180/23, दिनांक-30.03.2023, धारा-395 भा0द0वि0।
इसके अतिरिक्त उक्त अपराधकर्मी मिथुन पासवान द्वारा निम्नलिखित कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है:-
14.लौकहा थाना कांड संख्या-218/22, दिनांक-05.08.2022, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
15.खजौली थाना कांड संख्या-152/22, दिनांक-22.08.2022, धारा-395/412/120(बी) भा0द0वि0।
16.मधवापुर थाना कांड संख्या-126/22, दिनांक-30.08.2022, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 27 आम्र्स एक्ट।
17.लदनियाॅ थाना कांड संख्या-43/23, दिनांक-25.02.2023, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
18.सहारघाट थाना कांड संख्या-40/23, दिनांक-21.02.2023, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
19.भैरवस्थान थाना कांड संख्या-03/23, दिनांक-07.01.2023, धारा-380/457 भा0द0वि0।
20.लखनौर थाना (आर0एस0 ओ0पी0) कांड संख्या-86/22, दिनांक-30.05.2022, धारा-392 भा0द0वि0।
-ः बरामदगी:-
01.    गांजा-        01 किलोग्राम
02.    देशी कटृा-     01
03.    गोली-        01
04. ट्रक्टर-        01

RDNEWS24.COM

 

 

Top