•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

भीमराव अम्बेडकर के 132 वाँ जयंती पर जनसंवाद मार्च ,

Blog single photo

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 132 वाँ जयंती पर जनसंवाद मार्च निकाला जयनगर में भाकपा-माले

शिक्षा-रोजगार व संविधान पर हमला के साथ-साथ अम्बेडकर के सपनों के भारत को बेच रहा है मोदी सरकार संघर्ष तेज करने का आह्वान।~भूषण सिंह

भाजपा भगाओ - देश बचाओ, मोदी हटाओ संविधान बचाओ नारों के साथ जनसंवाद मार्च निकाला गया।
जयनगर 14 मार्च 2023
-----------------------
जयनगर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 132 वाँ जयंती पर भाकपा माले जयनगर के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर जयनगर  से दर्जनों लोगों के साथ जनसंवाद मार्च निकाला गया।

भाजपा भगाओ - देश बचाओ, मोदी हटाओ संविधान बचाओ नारों के साथ झंडा बैनर व अम्बेडकर जी के तस्वीर लेकर मार्च निकाला गया जो स्टेशन रोड महावीर चौक मैन रोड होते हुए शहीद चौक अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण कर बस स्टैंड होते हुए स्टेशन चौक पर सभा आयोजित किया गया, सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने बाबा साहब के क्रांतिकारी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के लड़ाई भी लड़ने का काम किए थे लेकिन आज शहीदे आज़म भगत सिंह - अम्बेडकर के सपनों का भारत को RSS के इशारे पर मोदी सरकार के द्वारा शिक्षा रोजगार और संविधान लोकतंत्र पर फासीवादी हमला कर आपसी भाईचारा को बिगाड़ने के साथ-साथ देश को पुनः बड़े उद्योगपति अडानी सहित अन्य उद्योगपतियों के हाथों देश के खनिज संपदा बेच रहे हैं और गुलामों की जंजीरों में बांधने का काम कर रहे हैं,तो दूसरी ओर संविधान को बदलने का काम कर रहे हैं जो शोषित पीड़ित दलित गरीबों तथा मजदूरों के अधिकारों एवं लोकतंत्र तथा बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान पर भी हमला है इसे निजात पाने के लिए भाजपा के तानाशाही सत्ता को उखड़ फेंकने के लिए जन संघर्ष तेज करने की जरूरत है आयोजित सभा को माहेश्वर पासवान तस्लीम सीताराम महरा मनोज कुमार प्यारी देवी फूलो देवी शीबो देवी लक्षण साह रामशरण राम आता करीमा अंसारी पहरी सदाय कुशमा देवी महेंद्री देवी विन्दे सदाय के अलावे अन्य लोगों ने संबोधित किए।

RDNEWS24.COM

Top