•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा ,

Blog single photo

दिनांक 24.04.2023 को  48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के  द्वारा   कमांडेंट श्री आई एस पनमेई के निर्देशानुसार “ एकता” के  अंदर  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अप्रैल माह 2023 के दिए गए  कार्यक्रम को सीमा चौकी  हरने कार्यक्षेत्र मे राजकीय मद्य विद्यालय, काली मंदिर, हरने के प्रांगण मे आयोजन किया गया।  जिसमें  विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बालों  मे भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई । सशस्त्र सीमा बल का सेवा सुरक्षा बंधुत्व के बारे मे भी जानकारी दिया गया । छात्र -छात्राओं एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा  लिया ।

           

इस कार्यक्रम के दौरान  श्री विवेक ओझा, उप कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर के द्वारा   बताया गया की सैनिक / अर्ध सैनिक   मे भर्ती होना हर युवा का सपना होता है, क्योंकि इसमे हमे अपने देश की सेवा करने का मौका मिलने के साथ  अच्छी सैलरी और समाज मे सम्मान भी मिलता है।  भारत की सीमा  सुरक्षा के संबंध  मे Sashastra Seema Bal(SSB), ITBP,BSF, और असम राइफल  तथा साथ ही साथ आंतरिक्ष सुरक्षा हेतु CRPF तैनात किया गया ।  इन  बालों को अलग अलग सीमा पर तैनात   किया गया। इसमे से सशस्त्र सीमा बल को नेपाल और भूटान के सीमा पर तैनात किया गया। इसमे से कोई भी बल मे भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता , चिकित्सा परीक्षण, दोनों टेस्ट पास होने के बाद फिर चुने हुए उम्मीदवारों से  लिखित परीक्षा  ली जाती है।

           

सभी चरणो को पूरा करने के बाद मेरिट लिस्ट बनाकर सेवा मे लाया जाता है। और प्रशिक्षण केन्द्रो के लिए भेजा जाता है। आनेवाली समय मे आपका सहयोग रहेगा तो सशस्त्र सीमा बल के तरफ से अर्ध सैनिक बलों  मे भर्ती होने का तरीका  और प्रशिक्षण दिया जाएगा।  छात्र- छात्राओं   को देश की सुरक्षा के प्रति फर्ज बनता है सभी को  मिलकर देश सेवा करने के लिए और अच्छा नागरिक बनने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है।  इस कार्यक्रम मे 75 छात्रों एवं ग्रामीण युवाओ  ने भाग लिया । हरने समवाय का प्रभारी गोविंद सिंग मेर (उप निरीक्षक),  शिक्षक संतोष साह, वाहिनी के बल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

RDNEWS24.COM

Top