•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

15 DM सहित 24 IAS ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मंसूरी ,

Blog single photo

15 DM सहित 24 IAS ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मंसूरी ।

बिहार के 15 जिलों के डिस्टिक मजिस्ट्रेट समेत 24 आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिंग पर रहेंगे. ये सभी ऑफिसर्स लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं. जिन जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है उमनें किशनगंज, सारण, भागलपुर, रोहतास, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, वैशाली, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, छपरा, सीतामढ़ी, कैमूर और शेखपुरा के डीएम शामिल हैं. सभी अधिकारियों का अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण होगा.
                     

अनिवार्य मध्यकालीन सेवा प्रशिक्षण चरण 111 के तहत सभी अधिकारी मसूरी जायेंगे. डीएम सहित 24 आईएएस अधिकारियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सभी अधिकारी 2013, 14 और 2015 बैच के आईएएस हैं.

जिन आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए जाना है उनमें किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, रोहतास के डीएम ध्रमेंद्र कुमार, नवादा की डीएम उदिता सिंह, बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडेय, पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत, सारण के डीएम अमन समीर, सीतामढ़ी के डीएम मनेश कुमार मीणा, कैमूर के डीएम सावन कुमार और शेखपुरा के डीएम जे. प्रियदर्शिनी के नाम शामिल है. बता दें कि ये सभी जिलाअधिकारी 22 मई से 16 जून  बाहर रहेंगे ।

RDNEWS24.COM

Top