•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन,एटक से सम्बद्ध,निबंधन ,

Blog single photo

अनुस्मारक (रिमाइंडर)
?????????
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन,एटक से सम्बद्ध,निबंधन संख्या-3985/05,केदारभवन, अदालतगंज,पटना (बिहार )

   दिनांक -28/04/2023 
?????????
          आवश्यक  सूचना 
           ?????
प्रिय बहनों,
आपको सूचित किया जाता है कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की विस्तारित बैठक दिनांक 30/04/2023 को 11 बजे से जनशक्ति भवन सभागार में आयोजित किया गया है !
????????

बैठक में यूनियन के राज्य के उपाध्यक्ष,सचिव के साथ-साथ सभी जिलों एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष/सचिव के अलावे वैसे सभी बहनें या अभिभावकों को भी सादर आमंत्रित किया जाता है ! वैसे भी जो लोग सपथ पत्रक भरवाने के कार्य में लगें हुए हैं,उन्हें भी बैठक में आमंत्रित किया जाता है !
?????????
  बैठक में मुख्य रूप से चार महत्त्वपूर्ण विषयों पर गहन चिंतन मनन कर आगे का कर्तव्य निर्धारित किया जायगा : -
(01). सरकारी कर्मचारी का दर्जा  के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने हेतु सहमति पत्रक भरवाये जाने के संबंध में विचार !
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
(02).छठा राज्य सम्मेलन पूर्णिया को सफल बनाने के संबंध में विचार !
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
(03) . संगठन को संविधान सम्मत संचालित करने के संबंध में विचार ! 
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
(04) . चरण बद्ध आंदोलन के दौरान सरकार की ओर से प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक ICDS निदेशालय तथा आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते के संबंध में विचार !

 विदित हो कि पिछले दिनों राज्य कमिटी की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि ग्रेच्युटी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर न्यायाधीश गणों की सकारात्मक टिप्पणियों के मद्देनजर सरकारी कर्मचारी के दर्जा हासिल करने पर भी सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया जाय!
             उक्त मामलों के लिए अब तक सुप्रीम कोर्ट के विद्वान अधिवक्ताओं से समझने अथवा आगे कदम उठाए जाने पर यूनियन का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जाकर दिल्ली परामर्श कर चुका है !
????????
नोट  - सभी संबंधित बहनों एवं अभिभावक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि जिनके-जिनके पास सहमति पत्रक का फार्म भरवाने के लिए दिया गया था या खुद ले गये हैं वे सभी फार्म कम्प्लीट कर बैठक में लेते आने का कष्ट करेंगे !
?????????
""संघर्ष ही जिन्दगी है और जिन्दगी संघर्ष""
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
उठो......जागो.......आगे बढ़ो.....
<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<
क्रांति कारी साभि वादन के साथ 
            आपका साथी 
       कुमार बिंदेश्वर सिंह 
             महासचिव 
      M0  - 9122889350

RDNEWS24.COM

Top