•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कहा

Blog single photo

बिहार के कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कहा कि जनसंख्या बढ़ा है इसलिए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक थाने में दो-दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं. ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सरकार की मंशा है कि बिहार में क्राइम हो ही नहीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी जैसे हालात बिहार में बनाने हैं तो पहले न्यायालय बंद कर दीजिए. बिना नाम लिए शमीम अहमद से योगी आदित्यनाथ पर सीधाप्रहार किया हैं।

दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा बड़े फेरबदल किए गए हैं. बीते दिनों फैसला लिया गया कि पटना जिले के थानों में अब दो-दो थानेदार होंगे. इसपर मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने आगे कहा कि पहले से ही काफी केस पेंडिग हैं कि उसे खत्म करने के लिया नया केस न हो इसको लेकर एक थाने में दो दो थानाध्यक्ष रखे जा रहे हैं.

पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक मई को हुए गैंगवार में घायल युवकों से मिलने विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद हॉस्पिटल पहुंचे थे. मंत्री ने गैंगवार में जख्मी चारों युवकों का हाल जाना. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक से मुलाकात की. विधि मंत्री ने नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. उमर तबरेज से इनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. साथ ही कहा कि जिस अपराधी ने इस तरह को घटना अंजाम दिया है, उसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी और विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलाया जाए!

RDNEWS24.COM

Top