•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम

Blog single photo

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, आयोजन समिति ने राज्यपा को लनिमंत्रण दिया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  का आगमन शनिवार 13 मई को पटना में होने जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का प्रवचन करेंगे.धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बिहार के महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी जा सकते हैं. आज आयोजन समिति ने राज्यपाल भवन जाकर महामहिम को आमंत्रण कार्ड दिया था, जिस पर राज्यपाल महोदय ने सहमति जताते हुए आने का आश्वासन दिया है. वहीं, आयोजन समिति के संरक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि  बाबा कल सुबह 8 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद पटना में एक स्पेशल आवास में ठहराव होगा और कुछ घंटे बाद वह नौबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मुबंई से आने के बाद सीएम को देंगे निमंत्रण’ धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन को लेकर बागेश्वर धाम आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. अरविंद ठाकुर में बताया कि बाबा से मिलने कल कई वीआईपी आ सकते हैं. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी मुंबई में है, आने के बाद हम लोग सीएम को आमंत्रण पत्र देने जाएंगे और पूरा विश्वास है कि वो भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन स्थल पर पहुंचेंगे.

‘बाबा की टीम पटना पहुच गई है I
 शाम को ही बाबा की टीम पटना पहुंच गई है. इनमें लगभग 40 लोग हैं, जो बाबा के प्रवचन में सहयोगी हैं. इसमें रसोईया और वस्त्र-सज्जा की टीम शामिल है. सभी पटना आ चुके हैं. आयोजन समिति के संरक्षक ने कहा कि पटना ही नहीं पूरे बिहार के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पटना के लोग बाबा का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं. आयोजन समिति के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देI  जय श्री राम I

RDNEWS24.COM

Top