•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अधीयक्ष अभियंता की पोल खुल गई फसे बुरी तरह

Blog single photo

अधीयक्ष अभियंता की पोल खुल गई फसे बुरी तरह आइये जानते है कैसे चोरी की ।धनकुबेर अधीक्षण अभियंता को सेवा से बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है. वर्ष 2021 में ग्रामीण कार्य विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की मुजफ्फरपुर में गाड़ी चेकिंग की गई थी. इस दौरान 18 लाख कैश मिला था. जब उनके आवास की तलाशी ली गई तो 49 लाख नकद मिले थे. इस तरह से कुल 67 लाख रुपये मिले थे. इसके बाद मामला काफी तुल पकड़ा था. पैसे से भरे बैग मिलने पर इंजीनियर ने कहा था कि मुंह खोला तो बिहार में विस्फोट हो गया


बता दें,  28 अगस्त 2021 को मुजफ्फरपुर के कुली ओपी में वाहन जांच के दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस ने दरभंगा के प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार को 18 लाख कैश के साथ पकड़ा था. पकड़े जाने के बाद धनकुबेर इंजीनियर ने पुलिस को धौंस दिया था. कहा जाता है कि इस दौरान आरोपी इंजीनियर ने कहा था कि पैसे को लेकर मुंह खोलुंगा तो पटना हिल जायेगी. इसके बाद भी पुलिस ने पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया था. लेकिन मामला तूल पकड़ा तो जांच में तेजी आई इसके बाद अंततः गिरफ्तार कर लिया गया ओर कानूनी करवाई भी हो रही है I

RDNEWS24.COM

Top