•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बाबा ने पत्रकारों से  सनातन धर्म की रक्षा के

Blog single photo

बाबा ने पत्रकारों से  सनातन धर्म की रक्षा के बारे में वक्तव्य दिया हम तो प्राण दांव पर लगाकर लोगों को यहाँ जगाने आए हैं..

पटना | बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को सब से पहले पटना के महावीर मंदिर में बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद निर्धारित समय पर तरेत स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और चौथे दिन की हनुमंत कथा शुरू की। चौथे दिन की हनुमंत कथा शुरू करने से ठीक पहले धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कैसे भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।

उनका जो संकल्प है वह बिहार से ही पूरा होता दिख रहा है। बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ के आसपास है। इस हनुमंत कथा के माध्यम से लोगों से एक बात कहते हैं कि यहां से जब लौटना तो एक संकल्प लेकर जाना। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार के 13 करोड़ लोगों में से पांच करोड़ लोग भी अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज लगा लेंगे और माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलने लगेंगे उसी दिन भारत हिंदू रास्ट्र की ओर

अग्रसर हो जायेगे उन्होंने कहा कि इस कथा के माध्यम से प्रार्थना करेंगे, आप लोगों को ही अपनी संस्कृति को बचाना है और आपको ही सनातन धर्म का संरक्षण करना है, हम तो अपने प्राण दांव पर लगाकर लोगों को जगाने आए हैं और जबतक लोग जग नहीं जाते हैं उन्हें जगाते रहेंगे। रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और सभी सनातन धर्म के लोगों को अपने घरों के बाहर ध्वज लगाना चाहिए ताकि अगली बार जब कथा करने आएं तो बिहार राममय नजर आए। हम ये इसलिए नहीं कह रहे हैं कि हम किसी को धर्म से बांधना चाह रहे हैं बल्कि इसलिए यह बात बता रहे हैं कि जिस घर में राम की पूजा होती है उस घर की रक्षा हनुमान करते हैं।

RDNEWS24.COM

Top