•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

एसएसबी के काला पहाड़ कैम्प के बी कंपनी

Blog single photo

एसएसबी के काला पहाड़ कैम्प के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि नबीनगर-अम्बा क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में सक्रिय रहा पुलिस के लिए अरसे से वांछित हार्डकोर लल्लू सिंह़ इलाके में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में खुद की गिरफ्तारी के डर से बिहार से सटे झारखंड में छिपकर रह रहा है। इस सूचना के फौरन बाद बटालियन के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर उन्होने और सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना की पुलिस ऑपरेशन के दौरान बिहार-

झारखंड की पुलिस के लिए कई कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली लल्लू सिंह को लड़ी गांव से धर दबोंचा गया। 2021 में भी वह पुलिस के हाथ लगा था। बाद में जमानत पर छूटने के बाद फिर से नक्सल संगठन में सक्रिय हो गया था। उसकी लगातार सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आखिरकार वह पुनः पकड़ा गया। उस पर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली को एससबी ने झारखंड के पलामू के हरिहरगंज थाना की पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। वहां की पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।

RDNEWS24.COM

Top