•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

 नाशमझ की शिख बेटी पक्ष ने सीखा दी

Blog single photo

 नाशमझ की शिख बेटी पक्ष ने सीखा दी लालची दूल्हे की  औकात  मोतिहारी में शादी के मंडप में दूल्हे की डिमांड उसे भारी पड़ गई. शादी करने पहुंचा दूल्हा अचानक से सोने की चेन की मांग करने लगा और चेन नहीं मिलने पर शादी करने से इनकार कर दिया. उसके बाद वर और वधु पक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद के बाद वधु पक्ष के लोगों ने दूल्‍हा, उसके पिता, भाई और जीजा को बंधक बना लिया. बाद में दोनों पक्ष के लोगों के बीच पंचायती हुई उसके बाद सभी को मुक्त किया गया. मामला मोतिहारी शहर के बेलवनवा मुहल्ला का है, जहां एक लड़की की शादी के लिए शनिवार की रात बारात आई थी.

बताया जा रहा है कि शहर के बेलवनवा मोहल्ले के रहने वाले श्याम महतो की पुत्री कोमल कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र रोहित कुमार के साथ तय हुई थी. शनिवार को लड़का पक्ष बारात लेकर लड़की वाले के घर पहुंचा, जहां वरमाला के बाद शादी की रस्म शुरू हुई. हालांकि जब सिंदूरदान का वक्त आया, तो दूल्हे ने सोने की चेन की मांग कर दी. दूल्हा सोने की चेन की मांग पर अड़ गया और सिंदूरदान करने से इंकार कर दिया. उसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्‍हे समेत उसके पिता राजेश महतो, भाई किशन कुमार और जीजा दीपक कुमार को बंधक बना लिय मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़के के गांव से कुछ लोग आए और दोनों पक्षों के लोगों ने मिलकर पंचायती बुलाई. पंचायती में दहेज में दी गई राशि और बरात के स्वागत में हुए खर्च का लगभग 5 लाख रुपया लड़की पक्ष को देने का निर्णय हुआ. लड़का पक्ष ने पंचायत के निर्णय के बाद रुपया वापस किया. फिर लड़की वालों ने सभी को रविवार के शाम में मुक्त कर दिया और बिना
विवाह किए  लौटना पड़ा,समाज मे लड़की वाले को कभी कमजोर नही समझने  चाहिए I

RDNEWS24.COM

Top