•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

वीडियो कॉलिंग से ऑपरेशन कर रहे थे कंपाउंडर

Blog single photo

वीडियो कॉलिंग से ऑपरेशन कर रहे थे कंपाउंडर  नही समझ आया  मरीज को काट दी नसे,पूर्णिया जिला की घटना हैं,झोला छाप डॉक्टरों की मनोबल बढ़ गया है ,न कानून की चिंता न मानवता की फिक्र पूर्णिया में एक प्रसूता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की जगह कंपाउंडर ने ऑपरेशन किया. जिससे उसकी कोई नस कट जाने से ब्लीडिंग शुरू हो गई. कुछ देर बाद प्रसूता की मौत हो गई. बता दें कि महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों बच्चों को भी शीशे में रखा गया है. ये वाकया सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक नर्सिंग होम का हैI

परिजनों ने बताया कि निजी नर्सिंग होम की डॉक्टर सीमा भारती को दिखाकर घर लौटे थे. लेकिन फिर से प्रसव पीड़ा उठने से वे लोग उसी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे. लेकिन तब नर्सिंग होम में सीम भारती नहीं थीं. कंपाउंडर ने डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन वो बिना डॉक्टर के ऑपरेशन शुरू कर दिया. किसी गलती की वजह से प्रसूता की कोई नस अंदर से कट गई. जब खून नहीं रुका तो अस्पताल से कंपाउंडर फरार हो गया. प्रसूता के मौत की खबर सुनकर नर्सिंग में परिजन का हंगामा, डॉक्टर फरार आखिर इसकी जिम्मेवारी कौंन लेगा ।

RDNEWS24.COM

Top