•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आठ घंटे ड्यूटी के बजाएं करते है 6 घंटे ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस

Blog single photo

जैसा कि आपने फिल्मों में कहानी सुना होगा 10:00 बजे लेट नहीं गयारह बजे भेंट नहीं ऐसे ही मामला पटना के ट्रैफिक में है आठ घंटे ड्यूटी को बजाएं करते है 6 घंटे ड्यूटी यह मामला पटना के एक पोस्ट का नहीं है सूत्रों अनुसार पटना के अधिकतर पोस्ट में ऐसा मामला देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि गर्मी का मौसम है गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों की ड्यूटी करने में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन पटना के कुछ ऐसे ऐतिहासिक पोस्ट हैं जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चालान देने के नाम पर सेटिंग वेटिंग करने में लगे रहते हैं सेटिंग वेटिंग कर वाहन मालिक को रफू चक्कर कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन

दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं। राजस्व की बसूली करना भी गलत बात नहीं बहुत अच्छी बात है ताकि राज्य सरकार को राजस्व का पता चल सके लेकिन राजस्व देने के बजाय सेटिंग वेटिंग कर मामला को ऑन द स्पॉट खत्म कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं।घनकी यातायात पोस्ट, जिलो मसौरी माइल थाना यातायात पोस्ट,पहाड़ी यातायात पोस्ट,बोरींग रोड यातायात पोस्ट,तपस्या यातायात पोस्ट,हाइकोर्ट यातायात पोस्ट, पी एम सी एच यातायात पोस्ट, कुलहरिया काम्प्लेक्स यातायात पोस्ट,गांधी मैदान यातायात पोस्ट, कुमहरार ट्रैफिक पोस्ट, इन ठिकानों में कई ऐसे अन्य ठिकाने हैं। बदहाल व्यवस्था के लिए आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाली यातायात पुलिस ना जाने कब अपने कर्तव्य मार्ग पर वापस आएगी। हालांकि आला अधिकारियों को अपने स्थर गोपनीय रूप से इस मामले की जांच कर सच्चाई की गहराई से जांच की जाए I

RDNWES24.COM

Top