•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आरजेडी ने केके पाठक को दी कड़ी चेतावनी

Blog single photo

आरजेडी ने केके पाठक को दी कड़ी चेतावनी
दरअसल, शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद से केके पाठक लगातार एक्शन में है। जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने विभाग तथा जिला शिक्षा कार्यालयों पर नकेल कसने की कोशिश की। मगर अपर मुख्य सचिव की ये कार्रवाई शिक्षा मंत्री को बेहद नागवार गुजरी है। केके पाठक के विभागीय पत्रों के बदले शिक्षा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव के नाम एक ‘पीत पत्र’ जारी किया है। शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच उपजे विवाद को लेकर एक बार फिर से बिहार में सियासत तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री के समर्थन में उतरी आरजेडी ने केके पाठक को कान पकड़ कर निकालना चाहिए बाहर” राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि केके पाठक लगातार शिक्षा मंत्री और सरकार का फजीहत करते है। सीएम नीतीश कुमार को खुद संज्ञान लेकर केके पाठक को कान पकड़ कर बाहर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि केके पाठक अपनी मनमर्ज़ी का काम  करते हैं। उनको क्या चाहिए हमको पता है, इसका बाद में खुलासा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के मंत्री को जब यह लगता है कि सरकार के अधिकारी जनता के हित में काम नहीं कर रहे है तब मंत्री का फर्ज होता है कि वह पीत पत्र लिखे।


राजद ने आज (5 जुलाई) अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया था। राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। लालू के स्वागत के लिए घोड़े और गाजे-बाजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कार्यकर्ता खड़े थे।

RDNEWS24.COM

Top