•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

प्रधानमंत्री ने 9 सालों में नहीं ली बिहार की कोई सुध – ललन सर्राफ 

Blog single photo

जनता दल (यूनाइटेड) प्रेस विज्ञप्ति
प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
23 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री ने 9 सालों में नहीं ली बिहार की कोई सुध – ललन सर्राफ 
भाजपा के राजनीतिक डीएनए में ही फर्जीवाड़ा – नीरज कुमार
बिहार में हम जीतेंगे लोकसभा की 40 की 40 सीटें – मदन सहनी
महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में लाए नीतीश कुमार – शीला मंडल
बिहार से परवान चढ़ेगा भाजपा-मुक्त भारत का अभियान – डॉ. अमरदीप
हर हाट, हर बाजार तक पहुंचाना है नीतीश कुमार का संदेश – धनजी प्रसाद

•    दरभंगा में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम; शामिल हुए दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के पदाधिकारी।
•    श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में दरभंगा के मुख्य बाजार में “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान”; शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।

दरभंगा टाऊन हॉल में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, विधानपार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंत्री श्री मदन सहनी, श्रीमती शीला मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी मो. अब्दुल कय्यूम अंसारी, पूर्व विधानपार्षद श्री दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव श्री फराज फातमी, पूर्व विधायक श्री रामनिवास प्रसाद, पूर्व विधायक श्रीमती मंजू देवी, दरभंगा जिला जदयू अध्यक्ष श्री गोपाल मंडल, महानगर अध्यक्ष श्री माधव झा, जदयू नेता श्री सुनील भारती, श्री अरविन्द निराला ‘सिन्दूरिया’, श्री मुकेश जैन, कार्यक्रम-संयोजक श्री विजय जालान, शिक्षा प्रकोष्ठ के दरभंगा जिलाध्यक्ष प्रो. अवन कुमार राय, मधुबनी जिलाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष श्री राजीव कुमार मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रो. मो. शौकत अंसारी, प्रदेश महासचिव श्री रोशन महतो, डॉ. शहजाद मंजर, श्री अमरेश मिश्र, डॉ. रंधीर कुमार मिश्र, डॉ. आशुतोष कुमार उर्फ पिंकू यादव, प्रदेश सचिव श्री रोशन कुमार झा, श्री शशि कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के दरभंगा जिलाध्यक्ष श्री सूरज ठाकुर, महानगर अध्यक्ष श्री बैद्यनाथ साह, श्री कन्हैया साह, श्री मनोज साह, श्री अजय सत्संगी, ई. सतीश सिंह, मधुबनी जिलाध्यक्ष श्री अजय टिबरेवाल, श्री पंकज कारक, श्री टिंकू कसेरा, श्री अशोक चौरसिया, श्री धर्मेन्द्र साह, श्री रंजीत गुप्ता, श्री हरिप्रकाश सुल्तानिया, श्री विश्वनाथ साह, श्री गुलाब साह, श्री उग्रानंद चौरसिया, श्री अनिल बैरोलिया, श्री शंभू गुप्ता, श्री रामाशंकर चौरसिया, श्री रमण जायसवाल, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री शंकर साह, श्री छेदीलाल भरतिया, श्री अनिल सिंह बाबा, श्री धीरू गुप्ता, श्री ओंकारनाथ गुप्ता, श्री देवन साह, श्री वरुण साह, श्री हरिवंश नारायण सिंह, श्रीती देवी, श्री सचिन कुमार, श्री शशि चौरसिया, श्री पंकज चौरसिया, श्री सुजित कुमार झा, श्री कुणाल गौरव सहित प्रदेश एवं प्रमंडल के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की एवं संचालन का दायित्व डॉ. अमरदीप ने निभाया।

इस मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बीते 9 सालों में केन्द्र सरकार के सारे वादे खोखले साबित हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को केवल बदहाली के 9 साल दिए। वादे के मुताबिक उन्हें 9 साल में 18 करोड़ नौकरी देनी थी, जबकि नौकरी मिली मात्र 7 लाख लोगों को। इन 9 सालों में किसान, मजदूर, युवा, महिला किसी को कुछ नहीं मिला। आर्थिक मजबूती मिलने की जगह विदेशी कर्ज बेतहाशा बढ़ा। इन 9 सालों में उन्होंने बिहार की कोई सुध नहीं ली। हमें हमारा वाजिब हक भी नहीं मिला, बल्कि कटौती ही हुई। उधर मणिपुर सुलग रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री बेफिक्र हैं। एक ओर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने को मजबूर हैं तो दूसरी ओर मणिपुर में महिलाओं पर अमानवीयता की हद तक अत्याचार हो रहे हैं। जातीय हिंसा और धार्मिक उन्माद हमारे देश को गर्त में लेकर जा रहा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के भाजपा-मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें। विधानपार्षद एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के राजनीतिक डीएनए में ही फर्जीवाड़ा है। भाजपावालों का राष्ट्रवाद हो, हिंदुत्व हो, उनकी डिग्री हो या उनका छप्पन इंच का सीना हो – सब फर्जी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी घोषणापत्र जारी करते हैं, लेकिन उनकी कोई घोषणा पूरी नहीं होती। दूसरी ओर हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ‘निश्चय’ करते हैं और उसे पूरा करते हैं। 2019 में भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में कहा था कि खुदरा व्यापार की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे, छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जीएसटी के तहत पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हर पंजीकृत व्यापारी को क्रेडिट कार्ड देंगे, लेकिन इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। इस सरकार के पास न तो नीति है और न नीयत। उसकी एकमात्र चिन्ता अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को लागू करना और अपने चहेते उद्योगपतियों की तिजोरी भरना है। अब इस सरकार को जाना ही होगा।

समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से महापरिवर्तन का शंखनाद होगा। वे विपक्षी एकता की धुरी बनकर उभरे हैं। उन्हें आज पूरा देश बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ देख रहा है। उनके नेतृत्व में हम बिहार में लोकसभा की 40 की 40 सीटें जीतेंगे।

परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में लेकर आए। उनके नेतृत्व में बिहार आज बुलंदियों को छू रहा है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल समाज में विभेद पैदा करती है। उसे पास विकास का कोई विजन नहीं।

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि बिहार ने वैशाली के रूप में संसार को पहला लोकतंत्र दिया, यहीं से बापू के सत्याग्रह की शुरुआत हुई, जेपी की सम्पूर्ण क्रांति ने यहीं आकार लिया और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब यहीं से भाजपा-मुक्त भारत का अभियान परवान चढ़ेगा। 

जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि हमें हर हाट, हर बाजार तक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश पहुँचाना है और व्यवसायी साथियों को एकजुट करना है।

ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में दरभंगा के मुख्य बाजार में “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान” भी चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई। 

जदयू मुख्यालय

RDNEWS24.COM

Top