•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए केके पाठक हर रोज सरकार का डंडा चला रहे हैं

Blog single photo

सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए केके पाठक हर रोज सरकार का डंडा चला रहे हैं इसके बावजूद कई ऐसे कारनामे सामने आ रहे है। जिससे बिहार के शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।  

विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर मिडिल स्कूल का एक वीडियो सामने आया है। जो शिक्षकों के मारपीट का वीडियो है जो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। इस प्रसारित वीडियो में मिडिल स्कूल की शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चप्पल और लात घुसे भी चले।

बताया जाता है कि विजयीपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल अहियापुर में दो नियोजित शिक्षकों के बीच में प्रभार लेने को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के दौरान जब महिला शिक्षिका स्कूल के बरामदे में कुर्सी पर बैठकर बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान स्कूल के दूसरे शिक्षक जो प्रिंसिपल के प्रभार में हैं। उनसे बात-बात में बहस होने लगी। बहस के दौरान ही महिला शिक्षिका ने दूसरे प्रभारी प्राचार्य की चप्पल से पिटाई कर दी।

चप्पल से पिटाई के बाद प्रभारी प्राचार्य ने भी महिला शिक्षिका को लात और घुसों से पिटाई कर दी। करीब 2 मिनट के मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अब प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो के बारे में जब विजयीपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस वीडियो की जानकारी है I

RDNEWS24.COM

Top