•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को खत्म हो गई

Blog single photo

पटना में सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को खत्म हो गई. इस बैठक में कुल 35 एजेंडो पर मुहर लगी है. राज्य सरकार के नियंत्रण आधीन विभिन्न आयोगों, बोर्डों के माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सदस्यगण के वेतन मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई है.वहीं, समाधान यात्रा की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य के कुल 18 पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य हेतु 2330 करोड़ सात लाख ₹69000 रुपए की स्वीकृति नीतीश कैबिनेट की ओर से मिली है.

गंगा नदी पर बन रहे बख्तियारपुर ताजपुर को जोड़ने वाली चार लेन पुल के लिए 2875.20 रुपए की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट से मिली है.राज्य में अनियमित मानसून, सूखे से निपटने के लिए एक सौ करोड़ रुपए आकस्मिक निधि से खर्च करने की मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दी है. इसके पहले भी 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है. कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए 144.72 करोड रुपए की लागत से परियोजना की प्रशासनिक जूरी दे दी है।

RDNEWS24.COM

Top