•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

31 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना आयोजित करेगी भाकपा- माले

Blog single photo

जयनगर ग्रामीण क्षेत्रो के वर्षों से बंद सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को नियमित चालू करने PHC और अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों का नियमित उपस्थिति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 31 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना आयोजित करेगी भाकपा- माले

 ??निजी क्लीनिकों का सेवा शुल्क  सहित अन्य जाँच  शुल्क सरकार के नियमानुसार निर्धारित करने और तीन साल से उपर कार्यरत सभी डाक्टरों व कर्मियों का स्थानांतरण करने और अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने की मांग है शामिल। 
?? स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षो से कुंडली मारकर बैठे डाक्टरों के लापरवाही के कारण व्यवस्था है चौपट, धरना को सफ़लता हेतु ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक जनसंपर्क के साथ-साथ थानाध्यक्ष SDO, DSP, DM और सिविल सर्जन मधुबनी को लिखित आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया गया है। - भूषण सिंह 


    जयनगर जन शिकायत के  अलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक जिलाधिकारी और सिविल सर्जन मधुबनी को लिखित दिए गए आवेदन में भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले ने कहा है की सरकार के द्वारा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाएँ आम जनता को मुहैय्या  कराने और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के द्वारा आम जनता  को किए जा रहे शोषण पर नियन्त्रण के लिए लाखों रुपया खर्च किया जाता है, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कई वर्षो से कुंडली मारकर बैठे स्वास्थ्य पदाधिकारियों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था  बहुत खराब हो चूका  है। जिसके कारण आम लोगों को शोषण का शिकार होना पड़ता  है,

जिसका हमारी पार्टी तीब्र निंदा करती है और स्वास्थ्य  व्यवस्था में सुधार तथा  व्यवस्थित करने हेतु  निम्नलिखित मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर परिसर में 31 जुलाई को पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना देने का आव्हान किया गया है धरना को सफलता के लिए ध्वनी विस्तार यंत्र से प्रचार प्रसार बैठक और जनसंपर्क अभियान जोड़ो पर चलाया जा रहा है।  धरना के माध्यम से निम्नलिखित मांगें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर  से संचालित होने वाली  जयनगर क्षेत्रों  के अंतर्गत वर्षो से बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को चालू करें और सभी  कर्मियों का नियमित उपस्थिति और जरूत के सभी प्रकार के दवाओं का व्यवस्था करने, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों और  सभी कर्मियों का नियमित उपस्थिति और जरूत के सभी दवाओं का व्यवस्था सुनिश्चित   करने, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं अनुमंडल अस्पताल में तिन वर्ष से उपर सभी डाक्टरों और कर्मियों का  स्थानंतरण करने, निजी क्लीनिकों को संचालित कर रहे डाक्टरों का सेवा शुल्क 200 रुपया समय एक महिना के लिए I
  निर्धारत करने और अवैध   स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने सहित एक्स रे  – अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जाँच सरकार के नियमानुसार शुल्क निर्धारित करने कि मांग है शामिल।

RDNEWS24.COM

Top