•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुनी

Blog single photo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुनी. मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया . कहने को जनता दरबार का लाईव प्रसारण किया गया, पर यह सिर्फ दिखावे के लिए. लाईव प्रसारण बिना आवाज के ही किया गया. ऑडियो को गायब कर दिया गया था. दरअसल, जनता दरबार के लाईव प्रसारण से सुशासन की बार-बार पोल खुल रही थी. एक ही शिकायत लेकर फरियादी बार-बार मुख्यमंत्री के पास पहुंच रहे थे. जिससे सरकार की भारी फजीहत हो रही थी. शायद यही वजह है कि लाईव प्रसारण से ऑडिय़ो को गायब कर दिया गया है. न मिलेगी आवाज और न खुलेगी जनता दरबार की पोल. आवाज मिलेगी तब न खोलेंगे पोल..आवाज ही कर दिया बंद I

सितंबर महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दूसरी दफे जनता दरबार में हाजिर हुए. आज समाज कल्याण, शिक्षा समेत अन्य विभागों की समस्या को लेकर फरियादी सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे थे. मुख्यमंत्री समस्या सुनकर अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश देते रहे. लेकिन सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि बिना आवाज के ही मुख्यमंत्री का दरबार लाईव किया गया. कभी-कभी आवाज सुनाई पड़ रहा था, फिर म्यूट कर दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री जब फोन से अधिकारियों को निदेश देते, उस वक्त तो आवाज को पूरी तरह से बंद कर दिया जा रहा था. अब यह सरकार के निदेश के बाद हो या निचले स्तर की लापरवाही है,


तो मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी ही बता सकते हैं. लेकिन इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अब जनता दरबार सिर्फ दिखावे का रह गया है. दरबार और अधिकारियों की बार-बार पोल खुल रही थी,लिहाजा लाईव ऑडियो ही बंद कर दिया गया. विपक्षी दल बार-बार जनता दरबार पर उठा रहे सवाल विपक्षी दल के नेता यह बार-बार कहते हैं कि जनता दरबार से लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा. सिर्फ दिखावे के लिए मुख्यमंत्री जनता दरबार आयोजित करते हैं.दरबार और अधिकारियों की बार-बार पोल खुल रहा है।

RDNEWS24.COM

Top